नहाने के समय साबुन लगाना हम सब की आदत हैं। लेकिन क्या आपको पता हैं कि शरीर के इन तीन अंगों पर साबुन लगाना नुकसान दायक होता है। आइये जानते हैं कि इन तीन अंगों पर साबुन लगाने से क्या होता है।
1.कान में –
बड़े-बड़े डॉक्टरों का मानना है कि कानों में साबुन लगाना बहुत खतरनाक साबित हो सकता है क्योंकि इस से सुनने की शक्ति धीरे धीरे कम हो जाती हैं। साथ ही कानो में पीला सा मेल जमा हो जाता हैं।
2.हाथो की ऊपरी त्वचा –
हाथों पर साबुन लगाना ठीक होता है। इस से हाथो की गंदगी निकल जाती है लेकिन जब हाथों में खुजली हो रही होती हैं तब गलती से भी साबुन का उपयोग ना करें। इस से चमड़ी पूरी तरह खराब हो जाएगी।
3.बालों में –
आपको यह जान लेना चाहिए कि साबुन बालों के लिए कितना खतरनाक साबित होता हैं। साबुन को बालों में लगाने से बाल बेजान, रूखे हो जाते हैं। जिसके फलस्वरूप बाल सफ़ेद हो जाते है। औऱ कमजोर होकर टूटने लगते हैं। अतः बालों में साबुन का उपयोग ना करें